चराग शर्मा का जन्म 15 जुलाई 1998 को उत्तर प्रदेश के चंदौसी में हुआ. उनकी गजलों के अल्फाज आसान, सादा और शरीफ होते हैं, जिनसे वे अच्छी और सटीक व्याख्या कर देते हैं.
Photo: Facebook
हमारा इश्क भी याराने की कगार पे था जब उसने प्यार कहा था जोर यार पे था हुआ था कत्ल कल उसके किसी दिवाने का खुदा का शुक्र कि इल्जाम खाकसार पे था.
महाजे जंग से पहले कहीं पड़ाव बनाओ नदी पे बांध बनाने से पहले नाव बनाओ ये रात सिर्फ अंधेरी नहीं है सर्द भी है दिया बना लिया शाबाश अब अलाव बनाओ.
वो हंस के देखती होती तो उससे बात करते कोई उम्मीद भी होती तो उससे बात करते किसी से बात करना इतना मुश्किल भी नहीं था किसी ने बात की होती तो उससे बात करते.
तुम्हारा क्या है तुम्हें सिर्फ ज्ञान देना है हमारी सोचो हमें इम्तिहान देना है उन्होंने अपने मुताबिक सजा सुना दी है हमें सजा के मुताबिक बयान देना है.
औरों की प्यास और है और उसकी प्यास और कहता है हर गिलास पे बस इक गिलास और टकरा रही है सांस मेरी उसकी सांस से दिल फिर भी दे रहा है सदा और पास और.
चमन में कौन बबूलों की डाल खींचता है यहां जो आता है फूलों के गाल खींचता है ऐ प्यार बांटने वाले मैं खूब जानता हूं कि कितनी देर में मछुआरा जाल खींचता है.
थक जाता हूं रोज के आने जाने में मेरा बिस्तर लगवा दो मयखाने में आंखों में मत रोक मुझे जाना है उधर ये रस्ता खुलता है जिस तहखाने में.
उमूमन हम अकेले बैठते हैं वो बैठा है तो चलिए बैठते हैं मेरी आंखों में गुंजाइश तो कम है पर उसके ख्वाब पूरे बैठते हैं.