आसमां थाम लिया जान बचा ली मैंने... अलीना इतरत के चुनिंदा शेर

15 Feb 2024

By अतुल कुशवाह

अलीना इतरत का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हुआ. वे मुशायरों में लोकप्रिय हैं. उनकी शायरी काफी पसंद की जाती है. वे अपने जज्बातों को काव्यात्मक अंदाज में खूबसूरती से ढालती हैं.

शायरा अलीना इतरत

Photo: Facebook/pexels

जिंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने अपने होने की खबर सबसे छुपा ली मैंने जब जमीं रेत की मानिंद सरकती पाई आसमां थाम लिया जान बचा ली मैंने.

सारे मौसम बदल गए शायद और हम भी संभल गए शायद झील को करके माहताब सुपुर्द अक्स पाकर बहल गए शायद.

गूंजती वादी में आवाज अभी बाकी है तार टूटे हैं तो क्या साज अभी बाकी है फिर जमीं खींच रही है मुझे अपनी जानिब मैं रुकूं कैसे कि परवाज अभी बाकी है.

शाम के वक्त चरागों सी जलाई हुई मैं घुप अंधेरों की मुंडेरों पे सजाई हुई मैं देखने वालों की नजरों को लगूं सादा वरक तेरी तहरीर में हूं ऐसे छुपाई हुई मैं.

इश्क में सब तो हद से पार हुए पर हमें एहतियात सी है अभी क्या मोहब्बत ही की अलामत है उसकी पलकों में जो नमी है अभी.

रात के पिछले पहर जिसने जगाया क्या था कोई आसेब जदा हिज्र का साया क्या था ये तो सच है कि लबों ने न कोई जुम्बिश की पर निगाहों ने जो पैगाम सुनाया क्या था.

बन गया तदबीर से हर रास्ता तकदीर का अब नहीं कुछ खौफ पैरों को किसी जंजीर का कर दिया खामोश शोलों ने जलाकर हर वरक लफ्ज फिर भी चीखता इक रह गया तहरीर का.

बस नजाते जिंदगी तो इश्के रूहानी में है ये सजा ए मौत सुनकर जिस्म हैरानी में है कुछ गुबार आंखों तक आया राज हम पर तब खुला काफिला अब भी कोई इस दिल की वीरानी में है.