अनोखी Love Story... प्रेमी से शादी करने जूनागढ़ पहुंची पोलैंड की लड़की

1 March 2024

गुजरात के जूनागढ़ में 6 मार्च को एक शादी होने वाली है. इसकी काफी चर्चा हो रही है.

इसकी वजह ये है कि लड़की पोलैंड की रहने वाली है और शादी करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची है.

वो जूनागढ़ के छोटे से गांव खड़िया के रहने वाले अजय आखेड़ के साथ भारतीय रीति-रिवाज से शादी करेगी.

अजय और एलेकजांडरा पाहुस्का की मुलाकात पौलैंड में हुई थी. अजय वहां एक बैंक में नौकरी करता था.

इसी दौरान उसकी मुलाकात बोइंग कंपनी में स्पेशल टेक्नीशियन एलेकजांडरा से हुई थी.

दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो कि कुछ समय बाद प्यार में बदल गई. अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.

जूनागढ़ पहुंचने के बाद एलेकजांडरा यहां के तौर तरीके सीख रही है.