साधु बने आरोपी को पकड़ने भक्त बनकर पहुंची पुलिस...

7 Oct 2023

रिपोर्टः हेमंत शर्मा

दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के मुरैना से जुड़ा है. यहां की पुलिस को एक आरोपी की तलाश थी.

मुरैना में मंदिर की जमीन पर बनी दुकानों का धोखाधड़ी करके चार लोग किराया वसूल रहे थे.

धोखाधड़ी के मामले में एक बाबा भी आरोपी थे. एफआईआर के बाद बाबा मुरैना से मथुरा जाकर रहने लगे थे.

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस भक्त बनकर बाबा के पास मथुरा पहुंची, साथ में मिठाई भी लेकर गई.

भक्त बनी पुलिस ने आरोपी बाबा के पैर छुए और माला पहनाई.

बाबा के पैर छूने के बाद पुलिस वालों ने बाबा के कान में कहा- हम पुलिस वाले हैं, आपको गिरफ्तार करने आए हैं.

इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि साधु होने की वजह से मामले की संवेदनशीलता का ख्याल रखा गया.

पुलिस की बात सुनकर बाबा सन्न रह गए. इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर मुरैना ले गई. 

बाबा ने वकील के माध्यम से कोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगाई.