SMD ज्योति केस...

 कैसे फंसे मनीष दुबे, अब क्या होगा आलोक का

14 July 2023

Aajtak.in

महोबा जिले के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) को सस्पेंड किए जाने की सिफारिश डीजी बीके मौर्य ने शासन से की है. 

कुछ दिनों पहले मनीष दुबे ने कहा था ''मेरा और ज्योति का कुर्सी पर बैठना भी गुनाह हो गया है. पता नहीं मैं कहां आकर फंस गया हू्ं...''

ज्योति मौर्य केस में मनीष दुबे का नाम आने पर डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने जांच की और रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्य को सौंपी थी.

जांच में मनीष दुबे को 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश डीजी ने शासन से की है. 

कमांडेंट मनीष दुबे की शादी अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में 5 अगस्त 2021 को हुई थी.

मनीष की पत्नी ने इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा है. उनका कहना है कि यह पारिवारिक ममला है, घर पर ही सुलझा लिया जाएगा.

ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने पत्नी और मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि यह दोनों मिलकर उसे मारने की प्लानिंग कर रहे थे. 

आजतक से खास बातचीत में आलोक ने कहा था कि मनीष दुबे ठीक आदमी नहीं हैं. आलोक ने बोला है कि उसने मनीष की पत्नी से बात की थी. मनीष और उनकी पत्नी की भी शादी ठीक नहीं चल रही है.

PCS ज्योति मौर्य का आरोप है कि आलोक ने खुद को अधिकारी बताकर मुझसे शादी की और आलोक का परिवार दहेज की मांग करता है.

अब देखना है कि क्या मनीष दुबे को निलंबित किया जाता है. और क्या कोर्ट आलोक मौर्य के पक्ष में फैसला सुनाता है.