होटल में पुलिस का छापा, कमरे में लड़कों के साथ मिलीं लड़कियां

By Aajtak.in

मेरठ में पुलिस को मिली थी एक होटल में देह व्यापार की सूचना

छापेमारी के दौरान वहां से कई प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा.

इनमें से पुलिस एक प्रेमी जोड़े को थाने लेकर पहुंची.

VHP का आरोप- दूसरे समुदाय के युवक हिंदू युवतियों को यहां बहलाकर लाते हैं.

उनका आरोप है कि यहां लड़कियों से देह व्यापार भी करवाया जाता है.

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. होटल वालों से पूछताछ जारी है.