03 April, 2023 By: Jaid Ahmed Sheikh

IPL ने ड्राइवर को बना दिया करोड़पति, जीते 1.50 करोड़ 

पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाले युवक की रातो-रात किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गया 

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रहने वाले युवक शहाबुद्दीन मंसूरी की यह कहानी है

जिले के सेंधवा स्थित घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाला शहाबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था 

2 अप्रैल को हुए IPL के कोलकाता Vs पंजाब मैच में शहाबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया

पहला स्थान पाने पर उसे 1.50 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है. इतनी बड़ी रकम जीतने पर युवक और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है

पेशे से ड्राइवर शहाबुद्दीन का कहना है कि वह पिछले 2 साल से यह गेम खेल रहा है. 2 अप्रैल वाले मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि जीती 

फिलहाल विनर शहाबुद्दीन ने 20 लाख रुपए निकाल लिए हैं. 6 लाख रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आ जाएंगे 

शहाबुद्दीन का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है. इसलिए सबसे पहले वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनवाएगा. फिर कुछ अन्य काम धंधा करेगा 

इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद शहाबुद्दीन परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. फोन लगाकर और घर आकर दोस्त और रिश्तेदार उसे बधाइयां दे रहे हैं.