सीमा हैदर की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज, ऑडिशन्स के लिए भीड़
10 Aug 2023
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर रिलीज हो चुका है.
फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था.
इसी के साथ ठीक एक दिन बाद इस फिल्म के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर ऑडिशन्स के कुछ क्लिप भी वायरल हुए हैं.
प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑडिशन क्लिप रिलीज की है. इस क्लिप में एक लड़की फोन पर सचिन से बात करती नजर आ रही है.
साथ में जो लड़का खड़ा दिख रहा है, वह सचिन के लिए ऑडिशन देने आया है. सीमा हैदर के रोल के लिए देशभर से एक्ट्रेसेस और मॉडल ऑडिशन देने के लिए आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जो लड़की फोन पर बात करती दिख रही है, वह लगभग सीमा हैदर से मिलती-जुलती नजर आ रही है.
पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि सीमा हैदर अपनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' में खुद लीड रोल निभाती दिखेगी.
लेकिन सीमा और प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस पर अबतक कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. हां, इतना जरूर है कि सीमा अपना एक्टिंग डेब्यू करेगी.
राजस्थान उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बन रही है. फिल्म का नाम है 'A Tailor Murder Story'.
इस फिल्म में सीमा हैदर, RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. सीमा ने कहा है कि बस उन्हें UP ATS की तरफ से क्लीन चिट मिलने का इंतजार है.
Read Next
ये भी देखें
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, तापमान 15 डिग्री, दिल्ली समेत देखें अन्य राज्यों का मौसम
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
मुंबई में AQI 385... जानें आपके शहर में क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?
दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम