27 August 2024
Credit: instagram/drjahnavidas
दिग्गज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपनी 'जन सुराज' पार्टी लॉन्च कर देंगे और बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे.
बिहार में पिछले 2 साल से 'जन सुराज' अभियान चला रहे प्रशांत किशोर ने चुनावी टिकटों में महिलाओं को तरजीह देने का भी ऐलान किया.
'जन सुराज अभियान' के बैनर तले पटना में आयोजित एक 'महिला संवाद' कार्यक्रम में प्रशांत ने बताया कि एक महिला की वजह से उनको यह सब करने की ताकत मिलती है.
दरअसल, प्रशांत किशोर ने कार्यक्रम में आईं महिलाओं से अपनी पत्नी जाह्नवी दास का परिचय करवाया. कहा कि डॉक्टरी छोड़ जाह्नवी ने पूरे परिवार का जिम्मा उठाया है.
बकौल प्रशांत किशोर, पत्नी डॉक्टर जाह्नवी दास ने कह दिया है कि जाओ तुम्हें बिहार में जो करना है करो, हम घर-परिवार का जिम्मा उठाते हैं. जानिए जाह्नवी दास के बारे में...
जाह्नवी दास असम के गुवाहटी शहर की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं.
यूएन के हेल्थ प्रोग्राम में काम करने के दौरान जाह्नवी दास और प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई थी.
जाह्नवी दास और प्रशांत किशोर की मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. आगे चलकर दोनों ने शादी रचा ली. दंपती का एक बेटा भी है.