20 Feb 2025
credit: Pankaj Srivastava
प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है वहीं जाम के चलते लोगों को काफी मुश्किल हो रही है.
हाल में इसी जाम में आम लोगों के साथ 'भगवान कृष्ण' भी फंसे दिखाई दिए.
भगवान के रूप धरे शख्स कभी इधर कभी उधर भागता रहा लेकिन उसकी गाड़ी नहीं निकल सकी.
दरअसल, भगवान की वेशभूषा में ये शख्स अभुद स्वामी हैं जो कृष्ण बनकर महाकुम्भ मे आये हैं.
जाम के कारण पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं की गाड़ियों को 20 km दूर बेरीकेड कर के अंदावा इलाके में रोक दिया है ताकि कुम्भ क्षेत्र मे जाम ना लगे.
लेकिन यहां तो सबकी नौया पार करने वाले 'भगवान' का रूप धरे शख्स खुद जाम मे फंसे दिखे तो वीडिया वायरल हो गया.