8 Jan 2024
By Aajtak.in
प्रयागराज के संगम क्षेत्र में आगामी 13 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी.
Photo: Aajtak
महाकुंभ में एक-एक कर अखाड़ों का पहुंचना जारी है. इन अखाड़ों में एक से बढ़कर एक हठयोगी पहुंच चुके हैं और अपनी धूनी रमा रहे हैं.
Photo: Aajtak
महाकुंभ में संगम की रेती पर साधु-संतों की वो रहस्यमयी दुनिया देखने को मिल रही है, जो इसके बाद नहीं दिखती.
Photo: Aajtak
प्रयागराज के इसी महाकुंभ 2025 में एक ऐसे छोटे नागा साधु भी पहुंचे हैं, अभी जिनकी उम्र महज 15 साल है.
Photo: Aajtak
इन बाबा को महज 6 महीने की उम्र में धूनी पर चढ़ाया गया था. अब इनकी उम्र 15 साल हो गई है.
Photo: Aajtak
प्रयागराज के संगम क्षेत्र में आगामी 13 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी.
Photo: Aajtak
प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे इन छोटे नागा साधु का कहना है कि मात्र 6 महीने की उम्र में उनके माता-पिता ने उन्हें धूनी पर चढ़ा दिया था.
Photo: Aajtak
भभूत लगाए बाल्यावस्था की मासूमियत और अद्वितीय भक्ति इन नागा साधु में नजर आ रही है. धूनी पर चढ़ाने का मतलब है कि उन्हें संन्यासियों को दान दे देना, जिसके बाद से संतों के साथ रहने लगा.
Photo: Aajtak
नागा साधु पढ़ाई के साथ-साथ साधना और धार्मिक विधियां करते हैं. इन्हें देखने के लिए कुंभ में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
Photo: Aajtak