प्रयागराज में कितनी हो चुकी है तैयारी... देखिए महाकुंभ विलेज का ड्रोन फुटेज

31 Dec 2024

Credit: Pinterest

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में  महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.       

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा.

प्रयागराज में चल रही तैयारियों का ड्रोन वीडियो सामने आया है.

जिसमें आप देख सकते हैं कि इस बार होने वाले महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं.

13 जनवरी से महाकुंभ 2025 शुरू हो जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज में महाकुंभ लगभग 50 दिनों तक चलेगा.

देशभर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होते हैं. कुंभ में 6 शाही स्नान होते हैं. प्रयागराज में आखिरी बार महाकुंभ 2012 में हुआ था.

महाकुंभ को लेकर रेलवे की तरफ से 50 शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेल के माध्यम से हर रोज महाकुंभ में 20 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है. 

प्रयागराज महाकुंभ में इस बार न सिर्फ़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ई-रिक्शा और ई-ऑटो की सुविधा मिलेगी बल्कि महिला श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए 'पिंक व्हीकल' की सुविधा उपलब्ध होगी. 

कुंभ मेले मे रेलवे स्टेशन के अंदर के अलवा बाहर भी लाखों की भीड़ रहेगी, ऐसे मे सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किये गए है UP पुलिस और GRP RPF ने सुरक्षा के कई घेरे बनाये है और ड्रोन से भी स्टेशन के बाहर निगरानी की जाएगी. 

संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ में श्रद्धांलुओं को अब इलाज की भी पूरी सुविधा मिलेगी मरीज़ो के लिए 100 बेड का केंद्रीय अस्पताल भी बनाया जा रहा है, जिसमें मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.