महाकुंभ में पिंटू ने कमाए थे 30 करोड़, ट्रॉली वालों ने की इतनी कमाई!

13 Mar 2025

रिपोर्ट: आनंद राज

प्रयागराज महाकुंभ में जहां इस बार नाविकों ने बंपर कमाई की, वहीं तमाम अन्य लोग भी हैं, जिनकी कम समय में बेहतर कमाई हुई है.

Photos: Aajtak

नाविक पिंटू ने कुंभ 30 करोड़ की कमाई की थी, जिसका मामला काफी सुर्खियों में कहा था. नाविकों की तरह महाकुंभ में ट्रॉली मैन भी थे, जिन्होंने खूब मेहनत की और अच्छा पैसा कमाया.

महाकुंभ मेले में करीब एक हजार से अधिक ट्रॉली मैन थे, जो लोगों को सामान ढोने वाली ट्रॉली पर बैठाकर इधर-उधर लाते ले जाते थे.

झारखंड से आए एक ट्रॉली मैन ने बताया कि मैं कबाड़ ढोने का काम करता था. कुंभ में 27-28 तारीख को आ गया था. 

महाकुंभ में आने के बाद शुरू के दो-तीन दिन में काम किया तो कमाई हुई, फिर मेहनत से जुट गए.

ट्रॉली मैन का कहना है कि श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने में एक दिन में दो, ढाई या तीन हजार रुपये तक कमा लेता था. 

ट्रॉली मैन ने कहा कि कुंभ में अगर पहले आ जाते तो और भी कमाई हो जाती. सारा कर्ज उतर जाता.

ट्रॉली मैन ने कहा कि ट्रॉली पर कबाड़ बीनकर या सामान ढोकर जितनी कमाई सालभर में हो पाती थी, उतनी कमाई कुंभ में ही हो गई है.

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में इस बार 67 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इतनी संख्या में लोग पहुंचे, और वहां तमाम लोगों को रोजगार भी मिला.