5 लाख सैलरी, 86 स्पेशल गार्ड्स...राष्ट्रपति को मिलती हैं ये सुविधाएं

राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद होता है. राष्ट्रपति को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शपथ दिलवाते हैं.

Pic Credit: PTI

राष्ट्रपति की मंजूरी के बिना कोई कानून पास नहीं हो सकता.

 2018 में राष्ट्रपति की सैलरी को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया था.

Pic Credit:REUTERS

इसके अलावा राष्ट्रपति को फ्री मेडिकल, टेलीफोन बिल, आवास, बिजली समेत कई सारे भत्ते भी मिलते हैं.

राष्ट्रपति को आने-जाने के लिए Mercedes-Benz S 600 Pullman Guard गाड़ी मिलती है.

राष्ट्रपति के पास स्पेशल गार्ड होते हैं, जिन्हें प्रेसिडेंशियल बॉडीगार्ड कहा जाता है. इनकी संख्या 86 होती है.

Pic Credit: Getty

जब राष्ट्रपति रिटायर हो जाते हैं, तो उन्हें सैलरी का आधा यानी 2.5 लाख रुपये पेंशन मिलती है. 

Pic Credit: PTI

पूर्व राष्ट्रपति को एक सहयोगी के साथ ट्रेन या हवाई मार्ग से यात्रा करने की सुविधा भी मिलती है.

राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं.  इसे बनाने में 17 साल का वक्त लगा था. 

Pic Credit: rashtrapatisachivalaya.gov.in

1929 में ये पूरी तरह बनकर तैयार हुआ था. इस भवन को एडवर्ड लुटियंस और हरबर्ट बेकर ने डिजाइन किया था.

Pic Credit: rashtrapatisachivalaya.gov.in

राष्ट्रपति का प्रमुख दायित्व प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना और संविधान का संरक्षण करना है.

Pic Credit:Shutterstock

राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर हैं.

Pic Credit: rashtrapatisachivalaya.gov.in

अनुच्छेद 72 के तहत, राष्ट्रपति किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए व्यक्ति की सजा को माफ, निलंबित या कम कर सकते हैं

ऐसी ही खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More