भारत के 15वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए 18 जुलाई 2022 को वोट डाले गए.
संसद भवन में सांसद मतदान करने पहुंचे तो वहीं राज्यों की विधानसभा में विधायकों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के दौरान विधायकों, सांसदों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाया.
कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीपीई किट पहनकर संसद भवन में वोट डालने पहुंचीं.
वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी पीपीई किट पहनकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालते नजर आएं.
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह को व्हीलचेयर पर संसद लाया गया.
मनमोहन सिंह ने सहायकों की मदद से भारत के राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला.
जब मनमोहन सिंह बैलेट बॉक्स के नजदीक पहुंचे तो मतदान के लिए चार लोगों ने उन्हें सहारा दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी समेत कई सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
Picture Credits: PTI