भारतवंशी ब्रिटिश पीएम सुनक को क्यों बेचने पड़े फूल?

8 March, 2022

लंदन के वेस्टमिंस्टर ट्यूब स्टेशन पर गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यात्रियों के बीच पहुंचे.

Pic Credit: Sara le Roux

स्टेशन पर ऋषि को यात्रियों को फूल बेचता देख सब हैरान रह गए.

Pic Credit: Rt Hon Andrew Stephenson MP

असल में सुनक फंड रेजिंग के लिए पॉपीज नामक फूल बेचने स्टेशन गए थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्टेशन पर यात्रियों ने सुनक को कागज के फूलों के साथ एक बॉक्स ले जाते देखा. इस दोरान उन्होंने ब्लैक जैकेट, टाई पहनी हुई थी.

Pic Credit: Sara le Roux

पॉपीज फूलों को पेपर से बनाया जाता है. सुनक ने इसका एक फूल करीबन 460 रुपए में बेचा.

Pic Credit: Rishi Sunak Twitter

फूलों को बेच कर यह फंड रॉयल ब्रिटिश लीजन की वॉर्षिक लंदन पॉपी डे के लिए जुटाया जा रहा है.

Pic Credit: Rt Hon Andrew Stephenson MP

फूल बेचते हुए पीएम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उनका यह अंदाज देख लोग अचंभित हैं.

Pic Credit: Sara le Roux

इस दौरान लोगों ने पीएम के साथ सेल्फी ली और कहा- यह एक जमीनी हकीकत है, हमारे पीएम वास्तव में जमीन से जुड़े हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

 भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बन इतिहास रच दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram