गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक चार्टर्ड विमान भारी बारिश के बीच हादसे का शिकार हो गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया जिसके बाद वो दो टुकड़ों में बंट गया.
जिस चार्टर्ड विमान के साथ यह हादसा हुआ उसमें 1 क्रू मेंबर, पांच पैसेंजर, पायलट और को पायलट सहित कुल 8 लोग सवार थे. घायलों में ध्रुव कोटक, उनके कार्यकारी सहायक अरुल साली, केके कृष्णदास, आकर्ष शेट्टी शामिल हैं.
यह निजी चार्टर्ड विमान वीएसआर वेंचर्स लियरजेट का था जिसने विजाग से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी.
इस क्रैश लैंडिंग में विमान में सवार सभी लोगों को चोट आई है. उन्हें अंधेरी ईस्ट के क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विमान के कैप्टन सुनील भट्ट को मल्टीपल फ्रैक्चर हुए हैं. DGCA की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के कारण रनवे पर विजिबिलटी 700 मीटर थी.
DGCA के मुताबिक सभी एसओपी के साथ लैंडिंग हुई लेकिन चार्टर्ड विमान मुंबई हवाई अड्डे के रनवे पर फिसल गया.