कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर शुक्रवार को बड़ा धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
कांग्रेस के सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद से मार्च निकाला. इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद थीं.
प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता धरने पर भी बैठे. सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस भी हुई.
सुरक्षाबलों के रोकने के बावजूद प्रियंका आगे बढ़ीं और बैरिकेड के ऊपर चढ़कर उसे पार किया.
राहुल गांधी भी कांग्रेस सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे.
पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया और कई नेताओं को हिरासत में लिया गया.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान कई सांसदों के साथ मारपीट भी हुई.
राजधानी दिल्ली में बारिश के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर जमे रहे.
पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए कांग्रेस को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी थी.