07 March 2023 By: Aajtak.in

साड़ी पहन बाइक राइडिंग, कई देशों का किया सफर, 27 साल की रमा मचा रहीं धमाल

Heading 3

आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान और जगह बना रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर कई और महिलाओं को कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलेगा. 

आज के वक्त में बाइक राइड और सोलो ट्रेवलिंग का बड़ा क्रेज है. हालांकि, इन दोनों ही चीजों को लोग अक्सर पुरुषों से जोड़ कर देखते हैं. हालांकि, पुणे की एक महिला ने इस नजरिए को बदलने का काम किया है. 

27 साल की रमाबाई लटपटे पुणे की रहनेवाली हैं. उन्होंने जी20 में शामिल 12 देशों के साथ ही 40 और देशों की यात्रा का प्लान किया है. लटपटे इन देशों को अकेले घूमेंगी. खास बात ये है कि इस यात्रा को लटपटे बाइक से कवर करेंगी. 

रमाबाई लटपटे एक ऑन्त्रेप्रेन्योर, पायलट और ट्रैवलर हैं. लटपटे 80 हजार किलोमीटर की दूरी अपनी बाइक से कवर करेंगी. 

बता दें, रमाबाई परंपरागत नौवारी साड़ी पहन कर बाइक से यात्रा करेंगी