VIDEO: पुणे में टूटी आसमानी आफत, सड़क पर बहती दिखी कार! 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. 

पुणे में आसमानी आफत टूटी है. लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं.

Heading 2

Heading 3


वीडियो क्रेडिट- पकंज खेलकर

शहर के कई हिस्से में सैलाब का सितम टूटा है. अस्पताल और कई इमारतों में बारिश का पानी घुस गया. 


वीडियो क्रेडिट- पकंज खेलकर

पुणे में कुछ जगहों पर कारें पानी में डूबी नजर आईं. एक जगह तो सैलाब में कार तिनकी की तरह बहती दिखाई दी.


वीडियो क्रेडिट- पकंज खेलकर

पुणे शहर भारी बारिश से बेहाल है. सड़कों पर पानी ही पानी है. सड़कों के किनारे लगे पेड़ उखड़ गए हैं. 


वीडियो क्रेडिट- पकंज खेलकर

पुणे के दगडू शेठ गणेश मंदिर में पानी भर गया. सड़कों से लेकर घर-मकानों और अस्पतालों तक में पानी है. 

बंगाल की खाड़ी और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में दो कम दबाव के क्षेत्र बने हैं, जिसकी वजह से ये बारिश हो रही है. 

IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.