By Aajtak.in
24 March, 2023
भारत के सबसे मशहूर आमों में अल्फांसो को भी गिना जाता है.
ये आम बाजार में 1200 से 1300 रुपये में बिकता है.
पुणे एक व्यापारी गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के गौरव सनस ने इस आम को ईएमआई पर देने का फैसला किया है.
गौरव कहते हैं कि अगर रेफ्रिजरेटर, एसी और अन्य उपकरण ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं, तो आम क्यों नहीं?
सनस के मुताबिक अगर किसी को आम खरीदना है तो वे क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है.
इसके बाद खरीद राशि को तीन, छह या 12 महीनों की बदल दिया जाता है.
हालांकि, यह योजना न्यूनतम 5,000 रुपये की खरीदारी पर उपलब्ध है.