26 March, 2023 By: Aajtak.in

IPS अफसर बनीं दुल्हनिया, मिनिस्टर से रचाई शादी 

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से IPS अफसर डॉक्टर ज्योति यादव की शादी चर्चा में है 

Pic Credit: @DrJY_IPS

पंजाब के इस खास जोड़े का आनंद कारज यानी विवाह समारोह रूपनगर जिले स्थित नंगल में आयोजित हुआ

Pic Credit: @DrJY_IPS

गुरुद्वारा श्री बिभोर साहिब में आयोजित समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान भी शामिल हुए 

Pic Credit: @DrJY_IPS

अब जीरकपुर के एक रिसॉर्ट में रिसेप्शन आयोजित किया गया है, जिसमें मंत्रियों, विधायकों, पंजाब के अन्य राजनेताओं और नौकरशाहों को आमंत्रित किया गया है

Pic Credit: @DrJY_IPS

गुड़गांव (अब गुरुग्राम) की रहने वाली डॉ. ज्योति यादव वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर तैनात हैं 

Pic Credit: @DrJY_IPS

डॉक्टर ज्योति यादव 2019 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी हैं. ट्रेनिंग के बाद लेडी अफसर को पंजाब कैडर मिला था

Pic Credit: @DrJY_IPS

IPS डॉक्टर ज्योति पंजाब के लुधियाना में सहायक पुलिस आयुक्त यानी एसीपी भी रह चुकी हैं.  फिलहाल वह मानसा जिले की पुलिस कप्तान हैं. 

Pic Credit: @DrJY_IPS

लुधियाना एसीपी रहते ज्योति यादव, AAP विधायक राजिंदरपाल कौर के साथ बहस के बाद सुर्खियों में आई थीं

Pic Credit: @DrJY_IPS

वहीं, IPS ज्योति के पति यानी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस एक स्वयंसेवक के रूप में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे 

Pic Credit: @DrJY_IPS

साल 2016 में हरजोत सिंह बैंस को पार्टी के पंजाब यूथ विंग के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था

Pic Credit: @DrJY_IPS

बता दें कि  हरजोत सिंह बैंस रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब से पहली बार विधायक बने हैं. वह जिले के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं 

Pic Credit: @DrJY_IPS

पढ़ाई की बात करें तो बैंस ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानूनी की तालीम हासिल की है. जबकि ज्योति एक दांतों की डॉक्टर (डेंटिस्ट) हैं. 

Pic Credit: @DrJY_IPS