पुनर्विकास रेलवे स्टेशन में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. जिसमें कई चीजें शामिल हैं.
स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को सामान ढोकर ऊंची सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, ऐसे में पुनर्विकास परियोजना के तहत स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे.
यात्रियों के लिए वेटिंग रूम की भी व्यवस्था होगी. साथ ही एग्जीक्यूटिव लाउंज और कॉनकोर्स एरिया भी बनाया जाएगा.
यही नहीं, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया की सुविधा भी होगी. रेलवे ने कुछ रेलवे स्टेशनों के प्रस्तावित मॉडल शेयर किए हैं.