8 Feb, 2023 By: Aajtak.in

तो पटरी से उतर जाती पंजाब मेल! टल गया बड़ा हादसा

हावड़ा-अमृतसर 3005 पंजाब मेल बुधवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. 

3005 Punjab Mail

डीडीयू जंक्शन से बक्सर रेल रूट पर गाजीपुर के जमानिया के पास ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई. 

गांववालों ने जैसी ही  टूटी पटरी देखी, उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेलवे गैंगमैन को दी. 

गैंगमैन और मौके पर मौजूद युवकों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. 

हालांकि, रुकते रुकते भी ट्रेन की कई बोगियां टूटी पटरी से गुजर गई. करीब आधी ट्रेन गुजर गई. 

गांववालों की सजगता की वजह से ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. पूरी खबर नीचे पढ़ें. 

Click Here