हावड़ा-अमृतसर 3005 पंजाब मेल बुधवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई.
डीडीयू जंक्शन से बक्सर रेल रूट पर गाजीपुर के जमानिया के पास ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई.
गांववालों ने जैसी ही टूटी पटरी देखी, उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेलवे गैंगमैन को दी.
गैंगमैन और मौके पर मौजूद युवकों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की.
हालांकि, रुकते रुकते भी ट्रेन की कई बोगियां टूटी पटरी से गुजर गई. करीब आधी ट्रेन गुजर गई.
गांववालों की सजगता की वजह से ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. पूरी खबर नीचे पढ़ें.