देश के अन्य राज्यों की तरह पंजाब के किसानों पर भी बारिश और ओलावृष्टि की मार पड़ी है.
संगरूर शहर में ओलावृष्टि के चलते फूलों की फसल बर्बाद हो गई. किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
संगरूर के गिदड़यानी इलाके के रहने वाले अमरीक सिंह ने अभी कुछ सालों से ही फूलों की खेती की शुरुआत की थी.
उन्हें मुनाफा भी अच्छा होने लगा था. फूलों के बीज विदेशों में जाकर काफी महंगे बिकते हैं.
विदेशी कंपनियां उनके जैसे कई किसानों से डायरेक्ट खेती करा रही थी. हालांकि, अब ओलावृष्टि से किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.
संगरूर में इस बार फूलों की फसल अच्छी आई थी. किसान भी खुश थे कि इस बार बंपर मुनाफा मिलेगा. उनकी ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई.
ओलावृष्टि ने फसल पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. अब किसान सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कर रहे हैं. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.