पुराने किले में पुरात्तव विभाग की खुदाई जारी है. अभी तक कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं.
मंगलवार को हुई खुदाई के दौरान 2500 साल पहले की सभ्यता के निशान मिले हैं.
खुदाई के दौरान भगवान विष्णु, गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियां भी मिली हैं.
इसके अलावा महाभारत कालीन मिट्टी के बर्तनों पर पेंटेंड ग्रे वेयर पाए गए हैं.
इसमें ब्राहमी लिपि में लिखा गया. साथ ही शुंगकाल और राजपूत काल की दुर्लभ मूर्तियां मिली हैं.
ASI के डायरेक्ट बसंत स्वर्णकार ने कहा कि पेंटेड ग्रे वेयर कल्चर की मूर्तियों को महाभारत काल के इंद्रप्रस्थ से जोड़ा जाता है.