By Aajtak.in
22, May 2023
तूफान और बिजली की चपेट में आने की वजह से हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई और शीशे टूट गए.
डैमेज होने वजह से रेलवे ने आज, 22 मई 2023 के लिए इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया है.
तूफान के कारण भद्रक रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि आंधी-तूफान की वजह से ड्राइबर कैबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां टूट गई हैं.
राहत की बात ये रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. जब ये घटना हुई, उस समय ट्रेन दुलखापटना-मंजुरी रेलवे स्टेशन के बीच थी.
बता दें कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 18 मई को ही हरी झंडी दिखाई थी.
यह देश की 16वीं और ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो पवित्र शहर पुरी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जोड़ती है.