50 ग्राम की कीमत 850 करोड़... बिहार में कहां से आया रेडियोएक्टिव पदार्थ

11 Aug 2024

By Aajtak.in

बिहार के गोपालगंज जिले में कैलिफोर्नियम नाम का रेडियोएक्टिव पदार्थ तस्करों के पास मिला है.

Photo: Twitter

यह रेडियोएक्टिव पदार्थ तीन तस्कर कहीं लेकर जा रहे थे, उसी दौरान सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.

Photo: Twitter

कैलिफोर्नियम (Californium) नाम के इस रेडियोएक्टिव पदार्थ का इस्तेमाल न्यूक्लियर रिएक्टर (Nuclear Reactor) आदि में होता है.

Photo: Meta AI

जिन लोगों के पास ये पदार्थ मिला है, उनमें छोटलाल प्रसाद निवासी कुशीनगर यूपी, चंदन गुप्ता निवासी गोपालगंज बिहार और चंदन राम निवासी गोपालगंज बिहार शामिल हैं.

गोपालगंज पुलिस ने संदिग्ध Californium के साथ आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की है.

Photo: Twitter

रिपोर्ट के मुताबिक एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 17 करोड़ है. इस हिसाब से 50 ग्राम की कीमत करीब 850 करोड़ रुपये है.

Photo: Twitter

गोपालगंज पुलिस ने प्रेस नोट जारी कहा है कि मामले की जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग की टीम को दी गई है, जो इस पदार्थ की जांच करेगी. 

Photo: Twitter

रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर शुरू करने, कोयला बिजली संयंत्र, कैंसर के इलाज और तेल की ड्रिलिंग में होता है.

Photo: Meta AI

सवाल है कि आखिर बिहार में इन तस्करों के पास ये रेडियोएक्टिव पदार्थ कहां से आया और ये लोग इसका क्या करने वाले थे? फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं.

Photo: Meta AI