74वें गणतंत्र दिवस के दौरान कर्तव्य पथ पर वायु सेना का पराक्रम नजर आया.
एक से बढ़कर एक फाइटर जेट्स पर सवार वायुवीरों ने कमाल के करतब दिखाए.
हालांकि, Rafale Fighter Jet का ऐसा वीडियो आपने आजतक नहीं देखा होगा.
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए जब राफेल उड़ा तो ऐसे लगा कि जमीन पलटकर आसमान हो गई है.
अंदर बैठे पायलट के चेहरे पर न कोई शिकन न ही कोई डर. हमारे वायुवीर उसे ऐसे उड़ा रहे हैं जैसे उनके हाथ में कोई खिलौना हो.
इस Video में आपको राफेल की संतुलन, उड़ान और सक्षमता का पता चलेगा.
राफेल फाइटर जेट का कॉकपिट कितना एडवांस है, ये वीडियो आपको उसका आनंद दिला देगा.
आप ऐसा महसूस करेंगे कि इस फाइटर जेट को आप खुद उड़ा रहे हैं. वीडियो पूरा देखिएगा.