शादी के 28 साल बाद राजा भैया ले रहे तलाक

By: Aajtak.in

उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक होगा.

तलाक की अर्जी पर सुनवाई दिल्ली की साकेत फैमिली कोर्ट में होनी है. वहां भानवी सिंह को व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से पेश होने के लिए समन जारी किया गया है.

28 साल से शादी के बंधन में बंधे  राजा भैया ने नवंबर 2022 में अपनी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की थी.

राजा भैया ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया है और उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है.

राजा भैया ने कहा कि पत्नी भानवी सिंह ने मेरे भाई और परिवार के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए.

भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था. भानवी बस्ती राजा के छोटे पुत्र कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं.

भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थीं. भानवी सिंह ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की.