राहुल की कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' श्रीनगर में खत्म हो चुकी है. 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरी इस यात्रा में कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आईं.
19 सितंबर को राहुल गांधी केरल में थे. यहां उन्होंने एक बोट रेस में हिस्सा लिया था. इसकी तस्वीरें और वीडियोज पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं.
अक्टूबर में राहुल ने मैसूर में एक जनसभा को संबोधित किया था. तेज बारिश के बीच राहुल गांधी ने संबोधन जारी रखा, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
जब यात्रा कर्नाटक के मंड्या पहुंची थी, तब सोनिया गांधी ने उसमें हिस्सा लिया था. उस दौरान सोनिया गांधी के जूते का फीता खुल गया था, तो राहुल गांधी ने उनका फीता बांधा था.
भारत जोड़ो यात्रा जब मध्य प्रदेश के इंदौर में पहुंची थी, तब कुछ लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे. इस पर राहुल गांधी ने 'फ्लाइंग किस' देकर जवाब दिया था.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब पंजाब पहुंची थी, तब उसमें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी शामिल हुए थे.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी कई मौकों पर साथ मिले. राहुल और प्रियंका की बॉन्डिंग की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
राहुल गांधी की यात्रा में कई फिल्मी कलाकार भी नजर आए. स्वरा भास्कर और कमल हासन भी उन कलाकारों में रहे, जो पदयात्रा का हिस्सा बने.
राहुल गांधी कुछ मंदिरों में भी दर्शन के लिए पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान जब वह महाकाल मंदिर पहुंचे तो तस्वीरें वायरल हो गईं.
पिछले साल 14 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए थे.
राहुल गांधी की पद यात्रा में कई एथलीट भी शामिल हुए. जब भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के खरगौन पहुंची थी, तब ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह भी शामिल हुए.