9 Jan, 2023
By: Aajtak.in
राहुल ने की पूजा और आरती, रक्षासूत्र बंधवाया, देखें PHOTOS
देखें राहुल की पूजा-पाठ की तस्वीरें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को हरियाणा की धर्म नगरी कुरुक्षेत्र पहुंची.
राहुल गांधी जब कुरुक्षेत्र पहुंचे तो उन्होंने ब्रह्म सरोवर जाकर विधि-विधान से पूजन किया और आरती भी की.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के कुरुक्षेत्र पहुंचने के बाद रविवार की शाम ब्रह्म सरोवर पहुंचकर पूजन किया.
राहुल गांधी ने ब्रह्म सरोवर की आरती भी की. ब्रह्म सरोवर पर पूजन और आरती करते राहुल की तस्वीरें सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में राहुल गांधी माथे पर चंदन का लेप, तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता कई भी मौजूद रहे.
ब्रह्म सरोवर पर पूरे विधि-विधान से पूजन और आरती करने के बाद राहुल यात्रा के विश्राम स्थल के लिए रवाना हो गए.
इससे पहले राहुल ने बीजेपी और संघ पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को तपस्या और बीजेपी को पूजा का संगठन बताया था.
उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि वे जोर-जबरदस्ती करके चाहते हैं कि देशभर के लोग उनकी पूजा करें.
राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो कहती है कि उसकी इज्जत होगी जो हमारी पूजा करेगा.
राहुल के इस बयान से सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया. बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने इस बयान को भारतीयों का अपमान बताया.
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं की आस्था का उपहास उड़ाया है.