VIDEO: कमलनाथ, गहलोत के साथ राहुल गांधी ने किया डांस
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम राजस्थान पहुंच गई.
इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की एमपी इकाई के प्रमुख कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. यहां राहुल ने अशोक गहलोत और कमलनाथ संग डांस भी किया.
राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी लोक नृत्य सहरिया स्वांग पर कदम से कदम मिलाए.
राहुल ने कहा कि मैं भाजपा, आरएसएस से नफरत नहीं करता, पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा.
भारत जोड़ो यात्रा में मशहूर संगीतकार पं. विश्व मोहन भट्ट ने भी शिकरत की.
भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थानी फोक गायक मामे खान ने संगीतमय बना दिया.
राहुल के मुताबिक, महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि पदयात्रा से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.