सिर पर सूटकेस, लाल वर्दी, जब राहुल गांधी बने कुली नं- 756...

21 Sep 2023

Aajtak.in

आज राहुल गांधी आंनद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी खुद सामान ढोते भी नजर आए.

इसके फोटो राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इसके कैप्शन में लिखा, "काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था - और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए."

इसके अलावा यूथ कांग्रेस ने भी ट्वीट किया और कहा, "सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे."

इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान लाल रंग की शर्ट पहनी है और सूटकेस सिर पर रख के चल दिए. 

वहीं, राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल सुना. वहां मौजूद लोग राहुल के साथ बेहद खुश नजर आए. 

वहां मौजूद लोगों और कुलियों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली.

वहां मौजूद कुली ने राहुल गांधी की बांह पर कुली का बैच भी बांधा. बता दें कि राहुल गांधी लंबे समय से आम लोगों के बीच जाकर जा रहे हैं और उनकी आवाज उठा रहे हैं.