पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके पहुंचे.
इस इलाके में सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की खासी तादाद रहती है.
राहुल गांधी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की.
युवाओं ने भी अपनी तैयारी से जुड़े अनुभव पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के साथ साझा किए.
राहुल ऐसे वक्त में यहां पहुंचे, जब अदालत में मानहानि केस में दोष सिद्धि को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज हो गई.
राहुल गांधी के वकील अब इस मामले में ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहे हैं.
मानहानि केस में निचली अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई.
राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद एक बीजेपी विधायक ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.