भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन लेने की मांग कर रही हैं. इसको लेकर कई खिलाड़ियों ने अपने अवॉर्ड भी लौटा दिए हैं.
Credit: Indian Youth Congresse
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंचे. राहुल गांधी ने छारा गांव में पहुंचकर वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की.
Credit: Indian Youth Congresse
इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे. जोकि कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में शामिल हैं.
Credit: Indian Youth Congresse
राहुल ने पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना.
Credit: Indian Youth Congresse
पहलवान बजरंग पूनिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, राहुल गांधी यहां पहलवानों का रूटीन देखने के लिए आए था कि उनका जीवन कैसा होता है. इस दौरान उन्होंने एक्सरसाइज भी की.
Credit: Indian Youth Congresse
राहुल ने सुबह-सुबह बाजरे की रोटी खाई, हरा साग खाया. बजरंग ने बताया कि उन्होंने मेरे साथ ही कुश्ती की थी.
Credit: Indian Youth Congresse