26 July 2024
राहुल गांधी समय-समय पर मजदूर, कुली, किसान, हस्तकार से मुलाकात करते रहते हैं. आज भी उन्होंने ये मौका नहीं छोड़ा.
राहुल आज (शुक्रवार), 26 जुलाई को सुल्तानपुर में सड़क किनारे मोची की दुकान पर रुके और मोची से बात की.
राहुल ने मोची के खर्च के बारे में बातचीत की. मोची की ये दुकान कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास है.
बता दें कि राहुल आज 2018 के मानहानि मामले में सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने गए थे.
2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था.