कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हुए हैं.
राहुल ने शुक्रवार को एमपी के खंडवा स्थित नर्मदा घाट पर आरती की.
राहुल शुक्रवार शाम ओंकारेश्वर पहुंचे जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा की और बाद में नर्मदा नदी की आरती की.
इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका भी मौजूद रहीं.
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी दिखाई दिए.
कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
कांग्रेस के ट्वीट में लिखा कि राहुल ने देश की एकता, सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त मध्य प्रदेश में जारी है.
बीजेपी शासित एमपी में कांग्रेस की पदयात्रा 23 नवंबर को दाखिल हुई थी.