राहुल गांधी ने सोनिया संग गार्डन से तोड़ी नारंगी, यूं बनाया जैम, देखें पूरा वीडियो

01 Jan 2024

Credit: Rahul Gandhi Instagram

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने मां सोनिया गांधी के साथ मिलकर नारंगी का जैम बनाया और इसे नए साल के तोहफे के रूप में बांटा.

राहुल गांधी ने इसका वीडियो भी शेयर किया. जिसमें पहले वो मां के साथ किचन गार्डन से नारंगी तोड़ते नजर आए. 

राहुल के हाथों में एक टोकरी है. इसमें वह ताजा फल तोड़कर एकत्र करते हुए दिखते हैं.

राहुल गांधी ने बताया कि वो अपनी बहन प्रियंका गांधी की रेसिपी से जैम बना रहे हैं.

वीडियो में सोनिया गांधी ये कह रही हैं कि भारतीय व्यंजनों के साथ उन्होंने कैसे तालमेल बिठाया. 

उन्होंने कहा कि कई दशक पहले जब मैं यहां (भारत) आई तो मुझे भारतीय स्वादों, खासकर मिर्च के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा.

सोनिया ने कहा कि उन्हें मिर्च और हरे धनिये के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा. सोनिया ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को एडजस्ट किया और फिर उन्हें इंडियन फूड से प्यार हो गया.

सोनिया ने कहा कि अब जब भी वह विदेश से लौटती हैं, तो सबसे पहले अरहर (तूअर) की दाल और चावल खाना पसंद करती हैं.