राहुल गांधी ने स्ट्रीट फूड उठाया लुत्फ, 'चाट' का भी चखा स्वाद

By Aajtak.in

19 April,2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में मंगलवार को लोगों के बीच पहुंचे और चाट-पकौड़ी का मजा लिया.

राहुल ने पुरानी दिल्ली में 'मोहब्बत का शरबत' का स्वाद चखा और बंगाली मार्केट में चाट खाते नजर आए.

राहुल गांधी मंगलवार शाम को पुरानी दिल्ली पहुंचे. यहां वह मोहब्बत का शरबत की दुकान पर रुके. राहुल गांधी को देखकर वहां भीड़ जमा हो गई, उन्होंने लोगों से बात भी की.

राहुल बंगाली मार्केट भी पहुंचे. यहां उन्होंने गोलगप्पे खाए और मटर चाट का मजा लिया. राहुल गांधी ने नीले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी.