कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हुए हैं.
कांग्रेस की यह पदयात्रा इस वक्त एमपी के शहर इंदौर में जारी है.
राहुल से मिलने दिव्यांग समर्थक भी पहुंचे. राहुल ने उनकी हौसला अफजाई की.
राहुल गांधी से मिलने ग्वालियर के रजत पाराशर भी पहुंचे. उनके साथ उनका डॉगी मार्वल भी था.
राहुल ने जर्मन शेफर्ड नस्ल के मार्बल को पुचकारा और उसकी रस्सी पकड़कर साथ भी चले.
बाद में राहुल गांधी ने रजत पाराशर की बुलेट मोटरसाइकिल की सवारी भी की.
राहुल ने रजत का हेलमेट पहना और उनकी बुलेट कुछ दूर तक दौड़ाई.
राहुल के साथ-साथ चल रहे उनके समर्थक भी जोश में नजर आए.
राहुल ने पद यात्रा के दौरान साइकिल की भी सवारी की.