25 Jan, 2023 By: Pankaj Khelkar

2700 फीट ऊंचा किला, एक पांव से चढ़ा 11 साल का ओंकार! 

हौसले को सलाम 

पुणे के एक 11 वर्षीय छात्र ने महाराष्ट्र के ऐतिहासिक रायगढ़ किले की चढ़ाई सिर्फ एक पांव से करने का करनामा किया है.

पुणे के पास वाले पिंपरी चिंचवाड़ इलाके मे पढ़ने वाला छात्र ओंकार स्कूल पिकनिक के लिए रायगढ़ किले पर गया था.

यह किला समुद्र सतह से 2700 फीट ऊंचाई पर पहाड़ी पर स्थित है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने 1674  में इस भव्य विशाल रायगढ़ को अपनी राजधानी बनाया था.

ओंकार पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम के विद्यानिकेतन स्कूल से छठी कक्षा मे पढ़ता है.  20 जनवरी को स्कूल की पिकनिक रायगढ़ किले को देखने के लिये आयोजित थी. 

ओंकार के शिक्षक बताते है कि उसके दृढ़ निश्चय और लगन को देखकर उन्होंने ओंकार को पैदल बिना किसी के मदद लिए किले पर चढ़ाई करने की अनुमति दे दी. 

ओंकार का एक पांव नही है. कुछ साल पहले पिंपरी-चिंचवाड़ में एक रोड एक्सीडेंट में ओंकार को एक पैर गंवाना पड़ा था. 

ओंकार महज ढाई घंटे में किले पर चढ़ाई पूरी की. छात्र का किले पर चढ़ते हुए  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.