Aajtak.in
रिपोर्ट: नरेश शर्मा
IAS अफसर युवराज मरमट और IPS अधिकारी पी. मोनिका कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंध गए हैं
IAS युवराज मरमट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर हैं, जबकि पी. मोनिका तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं
युवराज मरमट ने पी. मोनिका से सादगीपूर्ण तरीके से यह विवाह रचाया. दोनों ही साल 2022 बैच के अधिकारी हैं
कोर्ट मैरिज के दौरान जिले के रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नव-विवाहित अधिकारी युगल को बधाई दी
अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने युवराज मरमट और पी. मोनिका को विवाह का प्रमाण पत्र सौंपा
रायगढ़ जिले के इस अपर कलेक्टर कार्यालय में यह दूसरा बड़ा प्रेम विवाह संपन्न हुआ है
इससे पहले जिले की पूर्व कलेक्टर IAS रानू साहू ने भी IAS जयप्रकाश मौर्य से कोर्ट मैरिज की थी.