देश की सबसे आधुनिक ट्रेनों में शुमार वंदे भारत पर पथराव की बढ़ती घटनाओं को लेकर भारतीय रेलवे बेहद चिंतित है.
रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेनों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया.
Pic Credit: urf7i/instagramइस साल जनवरी से अबतक ऐसी 9 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. रेलवे ने इन घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है.
Pic Credit: urf7i/instagramट्रेनों पर पथराव एक अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत कड़ा एक्शन होगा.
रेलवे के मुताबिक, इस तरह के अपराध में 5 साल तक की सजा का प्रावधान है. RPF ने भी अबतक 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चौंकाने वाली बात यह है कि वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव की कुछ घटनाओं में 6 से 17 साल के बच्चे भी शामिल थे.
रेलवे ने कहा कि समाज के प्रत्येक माता-पिता, शिक्षक और बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने के लिए मार्गदर्शन दें.
रेलवे के मुताबिक, ऐसी घटनाओं से न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि ट्रेन के समय में बदलाव भी हुआ है.