रेल मंत्री ने किया कवच सिस्टम का ट्रायल रन, जानें इसकी खासियत

25 Sep 2024

Credit: Milan Sharma

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर और इंदरनगर रेलवे स्टेशनों पर कवच प्रणाली का परीक्षण किया गया. इस ट्रायल के दौरान रेल मंत्री पायलट केबिन में मौजूद थे. 

सवाई माधोपुर और सुमेरगंज मंडी के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी और जब सामने से एक ट्रेन आती हुई दिखाई दी तो कवच सिस्टम के तहत ब्रेक लगते ही ट्रेन रुक गई. 

कवच एंटी कोलाइजन डिवाइस है, जो ट्रेनों को आपस में लड़ने से बचाता है. ये ऐसी तकनीक है कि अगर एक ट्रैक पर दो ट्रेनें आ गई तो ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा और टक्कर टल जाएगी.

पिछले एक साल में जिस तरह से रेल हादसे बढ़े हैं, उसके बाद कवच को लेकर रेल मंत्रालय ने तेजी दिखाई है, ताकी रेल हादसों को रोका जा सके. 

रेल नेटवर्क को चरणबद्ध तरीके से कवच प्रणाली के तहत लाने के लिए रेल मंत्रालय पिछले आठ वर्षों से इस परियोजना पर काम कर रहा है. 

रेल मंत्री का कहना है कि कवच 4.0 सभी भौगोलिक परिस्थितियों, जैसे पहाड़ी इलाके, जंगल, तटीय और रेगिस्तानी क्षेत्रों में सभी प्रकार की संचार चुनौतियों से निपटने में सक्षम होगा.