सिवान जंक्शन पर टिकट दलालों ने दिन दहाड़े एक यात्री की जमकर पिटाई की.
यह घटना बीते रविवार (25 जुलाई) की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
दरअसल, तत्काल टिकट काउंटर पर जब यात्री टिकट बुकिंग कराने पहुंचा तो दलालों ने उसकी पिटाई कर दी.
यात्री ने दलालों की पहचान करके जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दो दिन तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस एक्शन में आ गई.
जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि FIR जांच के आधार पर दर्ज की जाएगी.
मौजूदा लोगों का कहना है कि टिकट काउंटर पर दलालों की पहले से सेंटिग रहती है.
दलालों के 10-15 लोग पहले ही लाइन में खड़े हो जाते हैं जो यात्री आगे जाता है उसकी पिटाई करके वहां से भगा देते हैं.