सर्दी का सितम और कोहरे की मार, ठंड में घंटों ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री

29 Dec 2023

लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ लोग ट्रेनों के इंतजार में बेहाल हो रहे हैं.

Trains late due to fog

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं.

आलम यह है कि इन ट्रेनों के इंतजार में लोग अपने परिवार के साथ पूरी पूरी रात स्टेशन पर बिता रहे हैं. 

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक परिवार को पटना राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली जाना था और वहां से उनकी आयरलैंड के लिए फ्लाइट थी.

इस परिवार ने यहां पूरी रात स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बिताया. इसी दौरान परिवार की मासूम बच्ची  ट्रॉली बैग चलाकर मस्ती करती हुई दिखी.

इसके अलावा विक्रम नाम के एक पैसेंजर ने बताया कि वह पटना राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं जो तकरीबन 11 घंटे लेट है. 

अब तक इनको दिल्ली में होना चाहिए था लेकिन अभी भी इनकी ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक नहीं पहुंच पाई.

अगर समय से हम पहुंच जाते हैं तो हमें ढेर सारा काम निपटाना था लेकिन अब समय से नहीं पहुंच पाएंगे.

गुजरात से आए एक ग्रुप में डेढ़ सौ लोग थे और उनकी ट्रेन 2:30 बजे रात में थी लेकिन सुबह 10:00 तक उनकी ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन नहीं पहुंची थी.