Just looking like a WoW! वंदे भारत ट्रेनों को देखकर बोले रेल मंत्री

08 Nov 2023

सोशल मीडिया पर छाए Just looking like a WoW! वाले ट्रेंड से देश के रेल मंत्री भी अछूते नहीं रहे.

Credit Ashwini Vaishnaw X

रेल मंत्री अश्विनी वैशनव ने दो वंदे भारत ट्रेनों को एक खूबसूरत फोटो ट्वीट किया है.

Credit Ashwini Vaishnaw X

इसके साथ उन्होंने 'Just looking like a WoW' लिखा. ये इंस्टाग्राम पर चल रहा नया ट्रेंड है.

Credit Ashwini Vaishnaw X

बता दें कि बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी हो या कोई आम शख्स.. इन दिनों हर दूसरे शख्स के मुंह पर यही चढ़ा हुआ है.

Credit Ashwini Vaishnaw X

रेल मंत्री ने एक्स ( पहले ट्विटर) पर केरल के वेल्लाई स्टेशन को पार करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तस्वीरें इस कैप्शन के साथ साझा कीं.

Credit Ashwini Vaishnaw X

इससे कुछ दिन पहले भी रेल मंत्रालय ने भी यही तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, 'नीली और टेंजेरीन वंदे भारत एक्सप्रेस. So beautiful, so elegant, just looking like a wow!

Credit Ministry Of Railway