उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ठंड और बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.
वहीं, 15 जनवरी में लगने वाले आस्था के सबसे बड़े मेले में हुई बारिश ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
आज, 3 दिसंबर को सुबह से मौसम खराब है. रुक-रुक कर तेज़ बारिश होने से पूरे मेले में अव्यवस्था फैल गई है.
सड़कों पर बारिश का पानी भर गया और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनी.
बारिश से संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को चलने में परेशानी हो रही है बारिश के कारण फिसलन भी बढ़ गई है.
ठंड इतनी बढ़ गई कि लोग आग जलाकर अपने आप को गर्म कर रहे हैं.
लोग इस मेले में प्रशासन से जगह-जगह अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं.