PM मोदी ने अलीगढ़ में किया महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाने-माने जाट शासक के तौर पर है.
आजतक ने ग्राउंड पर जाकर हाथरस के मुरसान में किले की पड़ताल की.
जहां कभी किला हुआ करता था वहां अब इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं. पूरा हिस्सा खंडहर में तब्दील भी हो चुका है.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह के वंशज नजदीक ही रहते हैं. ना ही सरकारी विभागों ने और ना ही वंशजों ने किले की देखरेख की.
किले के चारों ओर सिर्फ और सिर्फ जंगली कीकर हैं. ईंटें इमारत से नीचे गिर रही हैं. सीढ़ियों के रास्ते किले की प्राचीर पर जाना भी है मुश्किल है.
जहां कभी राजा महेंद्र प्रताप का दरबार लगता था, वहां पर अब कबूतर रहते हैं . दीवारें भी लोगों ने खराब कर दी हैं.
स्थानीय लोगों की मांग की है कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह की विरासत पर सरकार ध्यान दे और किले का फिर से रखरखाव हो.
हाथरस जिले का नाम भी राजा जी के नाम पर रखने की मांग हो रही है .